जीवन मे सफल होना है तो चार वाक्यों को कभी भी अपनी जबान पर नहीं आने देना है।
1⃣ लोग क्या कहेंगे ? 
2⃣ मुझसे नहीं होगा। 
3⃣ मेरा मुड़ नही है।
4⃣ मेरी किस्मत खराब है । 
👎यही चार वाक्य हैं जो आदमी को कभी आगे नही बढ़ने देते ।
इसलिए इन्हें छोड़ कर ,
जो पाना है 
उसको पाने के लिए पूरी ताकत 
लगानी है।
कोई  भी आपको रोकता नही है ,
बस आप अपने आप को रोकना नहीं..!!!
