*मैं तुमसे बेहतर लिखता हूँ ,*
   *पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं !!*
*मैं तुमसे बेहतर दिखता हूँ ,*
   *पर अदा तुम्हारी अच्छी हैं !!*
*मैं खुश हरदम रहता हूँ ,*
   *पर मुस्कान तुम्हारी अच्छी हैं !!*
*मैं अपने उसूलों पर चलता हूँ ,*
   *पर ज़िद तुम्हारी अच्छी हैं !!*
*मैं एक बेहतर शख्सियत हूँ ,*
   *पर सीरत तुम्हारी अच्छी  हैं!!*
*मैं तुमसे बहुत बहस करता हूँ ,*
   *पर दलीलें तुम्हारी अच्छी हैं !!*
*मैं तुमसे बेहतर गाता हूँ ,*
   *पर धुन तुम्हारी अच्छी हैं !!*
*मैं कितना भी कुछ कहता रहूँ ,*
   *पर हर बात तुम्हारी अच्छी हैं* !!
 
 
