जीवन मंत्र
💐💎 जीवन मंत्र 💎💐
१) धीरे बोलिये 👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये 👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए 👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए 👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए 👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए 👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए 👉 सुख मिलेगा.
"इतना छोटा कद रखिए कि
सभी आपके साथ बैठ सकें
और
इतना बडा मन रखिए कि
जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया ??
मेरी बिटिया बड़ी हो गयी।
एक रोज उसने बड़े सहज भाव में मुझसे पूछा--
" पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया ?? "
मैंने कहा---" हाँ। "
" कब ? "---उसने आश्चर्य से पूछा।
मैंने बताया---"
उस समय तुम करीब एक साल की थीं,
घुटनों पर सरकती थीं।
मैंने तुम्हारे सामने पैसे, पेन और खिलौना रख दिया
क्योंकि मैं देखना चाहता था कि, तुम तीनों में से किसे उठाती हो।
तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि, बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देतीं।
जैसे पैसे मतलब संपत्ति, पेन मतलब बुद्धि और खिलौना मतलब आनंद।
मैंने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था।
मुझे तुम्हारा चुनाव देखना था।
तुम एक जगह स्थिर बैठीं टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थीं।
मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा तुम्हें देख रहा था।
तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ीं,
मैं श्वांस रोके तुम्हें देख रहा था
और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया
और उन्हें पार करती हुई आकर मेरी गोद में बैठ गयीं।
मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि,
उन तीनों वस्तुओं के अलावा तुम्हारा एक चुनाव मैं भी तो हो सकता था।
वो पहली और आखरी बार थी बेटा जब,
तुमने मुझे रुलाया.......बहुत रुलाया।। "
और भी बहोत सारी कहानिया पढ़े। ..
Pain makes you
Pain makes you stronger,
Tears makes you braver
and
heart breaks makes you wiser,
so thank the past for a better future.
Never ignore
Never ignore a person who loves you,
cares for you and misses you...
because one day you might wake up
and realize that you lost the moon
while counting the stars.
Subscribe to:
Posts (Atom)