ये जीवन है ;

ये जीवन है ;

पेन्सिल ने अफ़सोस के साथ इररेज़र से कहा कि 
मेरी गलतियों को मिटाने के लिए तुम्हे हर बार अपना एक हिस्सा कुर्बान कर देना पड़ता है |

इररेज़र (लिखा हुआ मिटने वाला रबर } बोला 
यही तो मेरा काम है, 
जिसमे मेरी सार्थकता है | 
मै बिना घिसे रह गया तो मेरे होने का क्या मतलब !

हम भी इररेज़र की तरह है | 
यदि समय, उर्जा, धन, आनंद शरीर खो देने डर से कुछ अच्छा न करे 
....... तो हमारे होने का क्या अर्थ है |