जीवन एक क्रिकेट है सृष्टि के स्टेडियम में धरती की विराट पिच पर समय बोलिंग कर रहा है ,
शरीर बल्लेबाज है
धर्मराज एम्पायर है,
बीमारिया फील्डिंग कर रही है,
यमराज विकेट-कीपर है,
और प्राण विकेट है,
इस डे-नाइट के मैच में हमे रचनात्मकता के जलवे दिखाना है,
साँसों के सिमित ओवर में सर्जन के रन बनाना है,
गिल्लियां उड़ने का अर्थ है साँस का टूट जाना,
एल.बी.डब्ल्यू.यानि हॉट अटेक,
दुर्घटना में मरना रन आउट कहलाता है,
और आत्मघात का मतलब हिट विकेट हो जाना ,
हत्या का अर्थ स्टम्प आउट होना,
दुर्घटना में मरना रन आउट कहलाता है,
और आत्मघात का मतलब हिट विकेट हो जाना ,
हत्या का अर्थ स्टम्प आउट होना,
हलाकि कुछ आक्रामक खिलाडी जल्दी पवेलियन लौट जाते है
पर पारी ऐसी खेलते है, कि कीर्तिमान बना जाते है,
सबका अपना-अपना रन रेट है,
सच में देखा जाये तो ..जीवन एक क्रिकेट है,
... मुनि श्री तरुणसागरजी,
... मुनि श्री तरुणसागरजी,