सूक्ति. सत्य वचन
किसी का दिल दुखाने वाली बात न कहें , वक्त बीत जाता है, बातें याद रहती हैं ।
लंबी जबान और लंबा धागा हमेशा उलझ जाता हैं ।
बुरे विचार उस हृदय में प्रवेश नहीं कर सकते जिसके द्वार पर ईश्वरीय- विचार के पहरेदार खड़े हों ।
दुनियां आपके ' उदाहरण ' से बदलेगी आपकी ' राय ' से नहीं।
इंसान की सबसे बड़ी सम्पत्ति उसका मनोबल है ।
सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है ।
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो लोग उस पर विश्वास न करें ।
कमजोर तब रूकते हैं जब वे थक जाते हैं और विजेता तब रूकते हैं जब वे जीत जाते हैं ।
अहंकार से जिस व्यक्ति का मन मैला है, करोड़ो की भीड़ में भी वो सदा अकेले रहते है ।
हमारी समस्या का समाधान किसी के पास नहीं है, सिवाय हमारे ।
काम में ईश्वर का साथ मांगो लेकिन ईश्वर ये काम कर दे, ऐसा मत मांगो ।
जिस हाथ से अच्छा कार्य हो , वह हाथ तीर्थ है ।
अच्छा दिल संबंधों को जीत सकता है पर अच्छा स्वभाव उसे आजीवन निभा सकता है ।
अगर मैं सुखी होना चाहता हूं तो कोई मुझे दुखी नहीं कर सकता ।
गलतियां क्षमा की जा सकती हैं अगर आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो ।
ईमानदारी बरगद के पेड़ के समान है जो देर से बढ़ती है किन्तु चिरस्थायी रहती है ।
यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता हैं तो यकीनन आप उसकी हाथ की कठपुतली हैं ।
जिसके पास उम्मीद हैं वह लाख बार हार के भी नहीं हारता ।
कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं ।
घर बड़ा हो या छोटा , अगर मिठास न हो तो इंसान तो क्या , चीटिंयां भी नहीं आती ।
इस जन्म का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता लेकिन पुण्य जन्मों -जन्म तक काम आता है ।
जो ' प्राप्त ' हैं वो ही ' पर्याप्त ' हैं इन दो शब्दों में सुख बे हिसाब हैं ।
वह अच्छाई जो बुरा करने वाले को मदद करें , अच्छाई नहीं होती हैं।
हमेशा खुश रहे